गैस चूल्हा का प्रयोग करके होने वाली बीमारियों से मिला छुटकारा
उदयपुर, राजस्थान के शेर खान ने एक ऐसा 3-In-1 चूल्हा बनाया है, जिसमें 25 लोगों का खाना महज़ 30 मिनट में बन जाता है। इसमें लकड़ियां भी कम लगती हैं और धुआं भी नहीं होता।
राजस्थान के हर एक ढाबे में आपको एक चूल्हे पर दाल और एक अलग चूल्हे की आग में बाटी पकती हुई नज़र आ जाएगी। उदयपुर के शेर खान ने जब देखा कि हर दिन एक डिश बनाने के लिए लोग कितनी लकड़ियां बर्बाद कर रहे हैं, तो उन्हें यह एक बड़ी समस्या लगी, जिसके बाद उन्होंने एक ऐसा चूल्हा बनाया, जो छोटा बिज़नेस चलाने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। पेशे से कारीगर शेर खान भले ही आठवीं तक पढ़े हैं, लेकिन लोहे और स्टील की कारीगरी में काफी माहिर हैं। बचपन से ही वह अपने इस जुगाड़ू दिमाग का इस्तेमाल करके कुछ न कुछ बनाते रहते थे। लेकिन उनका बनाया चूल्हा उनके सबसे बढ़िया जुगाड़ों में से एक है, जिसे उन्होंने भारत सरकार से पेटेंट भी करवाया है। द बेटर इंडिया से बात करते हुए शेर खान ने बताया कि यह चूल्हा उन्होंने करीबन 20 साल पहले बना लिया था, जिसके बाद उन्होंने इसे कई लोगों को इस्तेमाल करने के लिए दिया। लोगों को उनका चूल्हा बेहद पसंद आया। करीबन तीन साल पहले ही उन्हें इस चूल्हे का पेटेंट भी मिल गया था। वहीं पिछले पांच सालों से वह देश के अलग-अलग शहरों में इसे बेच रहे हैं। इस तरह अब तक वह 10,000 से ज़्यादा चूल्हे बेच चुके हैं। इस चूल्हे का नाम उन्होंने ‘विश्व गुरु चूल्हा’ रखा है और इसकी कीमत 10,000 रुपये हैं।
Call Us 24/7
उदयपुर के शेर खान द्वारा विकसित देसी चूल्हा बहुत ही खास है क्योंकि यह कम से कम लकड़ी का उपयोग करके सैकड़ों लोगों का खाना तैयार कर सकता है। यह पारंपरिक चूल्हों से अधिक ईंधन-कुशल, धुआं-रहित और तेज़ है।
Call Us 24/7
यदि आप इस चूल्हे को अपने घर मंगवाना चाहते हैं तो कॉल करके या WhatsApp पे मैसेज करके बुक कर सकते है.
पेमेंट करने के लिए payment details जानने के लिए menu option "Payment" पे click करके पा सकते है।
आपके द्वारा दिए एड्रेस पे Vishwaguru Chulha(विश्वगुरु चूल्हा ) पहुंच जायेगा
->दरअसल, शेर खान का यह चूल्हा तीन लेयर में काम करता है। यानी एक बार में ही यह बेकिंग, बॉयलिंग और फ्राई करने का काम कर सकता है। इसमें लकड़ियां जलाने के लिए खास इंतज़ाम किया गया है। आम चूल्हे के मुकाबले इसमें बहुत कम लकड़ी का इस्तेमाल होता है और धुआँ भी नहीं निकलता। ->साथ ही शेर खान का दावा है कि इस विश्व गुरु चूल्हे में दुनिया की हर एक डिश पकाई जा सकती है। फिर चाहे वह देसी दाल और रोटी हो या विदेशी ब्रेड या पिज़्ज़ा।
WhatsApp us